लड़कियों सावधान: कहीं कोई आपको देख तो नहीं रहा... How to Detect Hidden Camera in Trial Room?


दोस्तों !

आज मुझे किन्ही राजीव जी का एक ईमेल आया, जिसमे बहुत अच्छी जानकारी दी हुई थी, सोचा कि आप सभी लोग भी इसे जाने तो बहुत अच्छा होगा. यह ईमेल इंग्लिश में था जिसे मैं यहाँ अपने हिसाब से अनुवाद कर के पेश कर रहा हूँ. 

यह ईमेल ख़ास तौर पे लड़कियों के लिए है क्योंकि अक्सर जब भी हम कपड़े लेने जाते हैं तो अपनी पसंद की ड्रेस को पहन के देखते हैं कि आखिर जो ड्रेस दिखने में सुन्दर है वो सच में हम पर भी खूबसूरत लगेगी या नहीं और उसका नाप वगैरह ठीक है या नहीं. पर हमारी इसी सोच का गलत फायदा अक्सर दुकान मालिक उठा लेता है और चोरी से आपका विडियो बना लेता है. इसके लिए कुछ उपाय हैं जिन्हें जान लेने के बाद आप जब भी किसी दुकान के ट्रायल रूम में अपने कपड़े बदलने जाएँ तो चौकन्ना रहें और खुद को ऐसे गिरोहों से बचा सकें जो आपका विडियो बना के इन्टरनेट पे न डाल सकें या आपको ब्लैक मेल न कर सकें. 

आखिर जागरूक होना जानकार होने से ज्यादा बेहतर होता है. 

आइये जानते हैं कि - 

ट्रायल रूम में छुपे हुए (hidden) कैमरे का कैसे पता लगाएं ?

ट्रायल रूम (या ड्रेसिंग रूम) में जब भी आप घुसें तो सबसे पहले अपने मोबाइल से एक कॉल लगाने की कोशिश करें, अगर कोई hidden camera उस रूम में होगा तो आपका कॉल नहीं लग पायेगा. ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि जो hidden camera उसे किया जाता है वो fiber optic cable से संचालित होता है जो मोबाइल communication को बाधित करता है.

आज कल एक नए तरह का कैमरा भी उपयोग में लाया जा रहा है जिस का नाम pinhole camera है ये इतने छोटे होते हैं कि कहीं भी आसानी से लगाये जा सकते हैं. 

2-WAY MIRROR : 

एक ऐसा आइना जिसकी एक ओर से आप अपना प्रतिबिम्ब देख सकते हैं और दूसरी ओर से कोई दूसरा आपको देख सकता है.

जी हाँ ! जब भी आप किसी सार्वजनिक प्रसाधन (toilet), स्नान गृह (bathroom), होटल रूम, ड्रेसिंग रूम इत्यादि में जाती हैं तो ये हो सकता है कि जिस आईने के सामने आप कपड़े बदल रही हों उसकी दूसरी ओर से कोई आपको देख रहा हो. पर आप नहीं देख सकती कि कौन है जो आपको देखे रहा है क्योंकि यह आइना कुछ इस तरह का ही बनाया जाता है कि किसी के लिए ये महज एक आइना होता है तो किसी के लिए साधारण कांच. 

अब आप सोच रही होंगी कि आप कैसे जानेंगी कि आपके सामने लगा आइना साधारण आइना है या कुछ और ?

तो इसके लिए भी निश्चिन्त हो जाइये, क्योंकि इसका भी एक उपाय है. 

जब भी आप ऐसे किसी रूम में जाएँ जहां आप कपड़े चेंज करने वाली हों तो पहले आईने की सतह पे अपना नाख़ून रख के देखें, अगर आईने में आपके नाख़ून का प्रतिबिम्ब आपके नाख़ून से थोड़ी सी दूरी पे हो तो वह आइना बिलकुल साधारण है जिसमे कोई खतरा नहीं है. पर अगर आपका नाख़ून और उसका प्रतिबिम्ब एक दूसरे को touch करे तो समझ जाइये कि वह 2 - way mirror है, और कोई आपको देखने के लिए जरूर आईने के पीछे बैठा होगा. 

सतर्क हो जाइये और इस जानकारी को आप अपने दोस्तों, बहनों, बेटी, पत्नी और साथ में उन लड़कों को भी बताएं जिनकी महिला मित्र (गर्ल फ्रेंड) या बहने इत्यादि हों. 


और जानकारी के लिए इस पेज पे जाएँ आपको hidden camera के बारे में और भी कई जानकारियाँ प्राप्त होंगी - 




- महेश बारमाटे "माही"

Comments

  1. यह पोस्ट जन हित में है .
    आपने बहुत अच्छा किया जो यह मैसेज आम कर दिया ।

    ReplyDelete
  2. पता नहीं यह कितना सही है और कितना गलत, जो आजमाये जरूर बताये।

    ReplyDelete
  3. बिल्कुल सावधान रहना चाहिए, सार्थक जानकारी।

    ReplyDelete
  4. रहता हूँ जबलपुर में, पर सारा हिंदुस्तान हमारा है...
    .very nice thinking MAHESH JI ...

    ReplyDelete
  5. kaphi upyogi jaankari........

    ReplyDelete
  6. आप सभी महानुभावों का बहुत बहुत धन्यवाद !

    ReplyDelete
  7. आपने जो जानकारी दी है वह वास्तव में आपने अपने परिवार वालों को ही दी है | इसके लिए आपका यह परिवार भी धन्यवाद देता है | यह जिम्मेदारी आपके कर्तव्य को और अधिक सुशोभित करती है | आपका यह अपनत्व हम कभ भूल नहीं सकते |

    ReplyDelete
  8. यशवंत जी... आपने बहुत सही कहा ये मेरा ही एक परिवार है... और मेरी ज़िम्मेदारी को मैंने समझा अब आप भी इस परिवार के सभी सदस्यों तक इस जानकारी को पहुँचने मे मेरी मदद कर अपना कर्तव्य भी निभाएँ... यही मेरी सभी ब्लॉगर परिवार के सदस्यों से विनती है... :))

    आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें... :)

    ReplyDelete
  9. baut achhi jankari hai , apke blog par aane ka paryas rahata par smyabhav k karan hmesa smbhav nahi ho pata hai
    hari attal

    ReplyDelete
  10. हरि अटल जी,
    आप मेरे ब्लॉग पे आए मेरा प्रयास सफल हो गया...
    आज कल समयाभाव में मैं भी जी रहा हूँ, इसी लिए मुझे ना तो आपसे और ना ही किसी भी ब्लॉगर से कोई शिकायत है...
    आप आए, आपका आभार :)

    ReplyDelete
  11. यह पोस्ट जन हित में है .
    आपने बहुत ही उपयोगी जानकारी दी है. आभार.

    ReplyDelete

  12. Sometimes your shopping experience can without difficulty be marred via the hidden digital camera in the trial room which data you at your barest to feed some sick person’s delusion.
    How to detect a hidden camera in trial room @http://www.mingleweave.com/detect-hidden-camera-trial-room/

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts