क्या आज ५५ साल बाद भी भारत में जातिवाद ख़त्म हुआ है ?

पर क्या आज ५५ साल बाद तक भारत में जातिवाद ख़त्म हुआ है ?
शायद आपका जवाब हाँ होगा. पर मेरा जवाब "न" है.
हाँ, ये जरूर कहा जा सकता है कि जातिवाद कम हुआ है पर जड़ से ख़त्म नहीं. आज हमारे देश का दलित वर्ग या ये कहिये हमारे देश का "महार" वर्ग या बौद्ध वर्ग, शिक्षित संपन्न और कुछ हद तक आत्म निर्भर जरुर हो गया है और ये डॉ. भीमराव अम्बेडकर के कार्यों की बहुत बड़ी उपलब्धि भी है. पर आज भी भारत के ऐसे कई भाग हैं जहाँ बौद्ध लोगों को, हरिजनों को तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को घृणा की नज़रों से देखा जाता है. उनसे दूर से ही बात की जाती है. उनके घर में घुसना या उनके घर का पानी पीना भी पाप है. कुछ ग्रामीण इलाकों में ये हाल है कि वो अगर किसी हैण्ड पम्प पे चले जाए पानी के लिए तो वहाँ पर अगर को हिन्दू जाति का इंसान होगा तो वो अपना सारा पानी फेंक देगा, और जब तक कि वो महार चला न जाए तब तक वहाँ कोई और नहीं आएगा. और फिर क्या है उनके जाने के बाद ही फिर से बाल्टी को माँज कर फिर पानी भरा जाएगा. अब आप ही कहिये क्या सच में जातिवाद इस देश से जा चुका है ? ये कोई मनगढ़ंत कहानी नहीं थी, ये एक सच्ची घटना थी जिसे मेरे बड़े भाई ने खुद देखा, महसूस किया और सहा है. और मैंने भी अपने दोस्तों के बीच इस बात को महसूस किया है. और मुझे यकीन है कि हर SC या ST जाति के इन्सान ने जीवन में कम से कम एक बार जरूर इस बात को महसूस किया होगा.

अगर जातिवाद ख़त्म करना है तो पहले खुद तो सुधरो तब समाज और दुसरे समाज पर ऊँगली उठाने लायक बन पाओगे...
आशा है कि लोगों को मेरी बात समझ में जरूर आएगी.
अगली बार मैं बौद्ध धर्म के पंचशील की शिक्षा के साथ आऊंगा, तब तक के लिए मुझे आज्ञा दें...
महेश बारमाटे
१७ अप्रेल २०११
1-क्या बोद्ध धर्म में भी जातिवाद है ?
ReplyDeleteअगर को हिन्दू जाति का इंसान होगा तो वो अपना सारा पानी फेंक देगा, और जब तक कि वो महार चला न जाए
@हम भी गांव के रहने वाले है हमने तो आजतक ये नहीं देखा |
SC या ST जाति के इन्सान ने जीवन में कम से कम एक बार जरूर इस बात को महसूस किया होगा.
@ sc st ये तो हिन्दू धर्म में है आप तो बोद्ध है अब तो इनका पीछा छोडिये
विचारोत्तेजक आलेख।
ReplyDeleteमेरे अनुसार तो यह बिल्कुल खत्म नहीं हुआ है।
@Ratan singh ji...
ReplyDeleteShayad aapko Sanvidhan ke bare me thoda or padhna padega ki hindu dharm me jo SC,ST hain wo aaj Boddh dharm me convert ho chuke hain... ye baat sach hai ki bouddh dharm me jatiwad nahi... par hindu ye baat kab samjhenge ki hm ab wo Shudra nahi rahe jinka hazaro salo se unhone shoshan kia hai...
par bahut dhanyawad jo aap mere blog pe aaye...
dhanyawad manoj ji.. jo aapne mera sath dia
विचारोत्तेजक आलेख।
ReplyDeleteअगर जातिवाद ख़त्म करना है तो पहले खुद तो सुधरो तब समाज और दुसरे समाज पर ऊँगली उठाने लायक बन पाओगे..
अगर आपने खुद को सुधार लिया तो समाज को और फिर देश को सुधरने में देर नहीं.
@मदन शर्मा dhanyawad madan ji...
ReplyDeletejo aapne mere kaam ko saraha...
प्रिय माही जी ......
ReplyDelete१. मै आरक्षण के खिलाफ बिलकुल नहीं हूँ
२. मै जमीन से जुड़ा हुआ और छुआछूत का शिकार भी कई बार हुआ हूँ.
३. मै आपकी कविताओं का फैन हूँ.
४. कृपया मुझे अपना मोबाईल नम्बर देने की कृपा कर मुझे अनुगृहीत करे ताकि मै आपसे संपर्क कर सकूं , आपसे जुड़ सकूं, प्रचार के माध्यम और गुर जान सकूं. .....