हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड : एक नया अध्याय - भाग २
और अब दिन - ब - दिन कारवां बनता ही जा रहा है...
- आज कुछ ऐसे ही जज़्बात बयान कर रहा है दिल मेरा...
हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के इस नए अध्याय का यह मेरा दूसरा लेख है... और आज मैं आपको इस किताब के सम्बन्ध में कुछ और रोचक जानकारियाँ देने आया हूँ...
पिछले लेख में मैंने बताया कि आखिर क्यों लिखी जा रही है "हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड"
आज मैं आपको बताऊंगा कि इस किताब के क्या क्या फायदे होंगे, नए व पुराने ब्लौगेरों दोनों को...
- सबसे पहला फायदा तो ये कि जहाँ आज ब्लॉग्गिंग इन्टरनेट पे मीडिया का दूसरा विकल्प बनता जा रहा है वहीँ ब्लॉग्गिंग ने लोगों के जीने का तरीका भी बदलना शुरू कर दिया है... यह किताब आपको बेहतर ब्लॉग्गिंग के गुर सिखाएगी. जिससे आपमें एक अलग ही आत्मविश्वास झलकने लगेगा जो शायद पहले कभी आपमें न रहा हो. ब्लॉग्गिंग भी ज़िन्दगी जीने की तरह है, जिस तरह हमारे बुजुर्ग अपने अनुभवों से हमे ज़िन्दगी जीने की राह दिखाते हैं उसी तरह यह किताब भी ब्लॉग्गिंग करने का तरीका आपको बताएगी, जिससे आपमें आत्मविश्वास बढेगा...
- इस किताब में न केवल आपको ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित तकनिकी ज्ञान मिलेगा बल्कि यह एक ब्लॉगर और एक आम इंसान की मानसिकता के बीच के अंतर को भी समझने में आपकी मदद करेगी.
- एक ब्लॉगर केवल कवि या लेखक नहीं होता, वह एक प्रबल विचारक, समाजसेवी, सच्चा राष्ट्रभक्त तथा क्रन्तिकारी भी हो सकता है. हो सकता है कि आपमें भी ऐसे ही कुछ गुण हो. जिस तरह एक जौहरी एक आम चमकहीन पत्थर को चमकदार हीरे में तब्दील कर देता है, यह किताब भी आपके अन्दर छुपे हीरे को बाहर निकालने में आपकी मदद करेगी.
- यहाँ आप खुद की मदद कैसे करें, यह गुण भी आपको सिखाया जाएगा. क्योंकि मैंने कहीं सुना या पढ़ा था कि जो इंसान खुद की मदद नहीं कर सकता उसे किसी की भी मदद विपदा से उबार नहीं सकती...
ऐसे ही बहुत से अच्छे विचारों को ध्यान में रखते हुए हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड की नींव रखी गई है... बस अपने विचारों का दायरा बढ़ाइए, सफल ब्लॉगर बनने से आपको कोई नहीं रोक सकता, खुद सफलता भी नहीं...
अब चलिए कुछ काम की बातें कर ली जाए...
हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड से जुड़िये -
- हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड की हर पल की कहानी अपने ईमेल पे जानने के लिए सबस्क्राइब करें हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के गूगल ग्रुप को -
Subscribe to हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड (Hindi Blogging Guide) Google Group
Email:
Visit this group
बस अपना ईमेल ऊपर दिए गए स्थान पे डालें और Subscribe बटन पे क्लिक करें...
- या फिर हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के LinkedIn.com के ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - http://lnkd.in/_zf7-D
- फेसबुक पे हमसे जुड़ें -
- फेसबुक पे - हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड का अधिकृत पेज
- फेसबुक पे - हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड का अधिकृत फेसबुक ग्रुप
- फेसबुक पे मुझसे जुड़ें - http://www.facebook.com/mymaahi
मेरे अगले लेख में आप पाएंगे -
- हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के लेख उनके लिंक व सारांश समेत
- ऑरकुट पे हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के ओफिसिअल कम्युनिटी
- तथा और भी बहुत कुछ
हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड टीम की ओर से
- महेश बारमाटे "माही"
पिछला लेख पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें - हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड : एक नया अध्याय
-----------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------
कुछ अच्छी किताबें अगर आप पढ़ना चाहें तो -
हिंदी ब्लॉग जगत में अपेक्षाकृत कम लाभदायक या रददी लेख ज़्यादा प्रशंसा और ध्यान पा रहे हैं, यह एक हक़ीक़त है।
ReplyDeleteनए ब्लॉगर्स की अनदेखी करना भी यहां की परंपरा है और रचनात्मक काम के बारे में जुगाली करना तो यहां आम है लेकिन वास्तव में उन्हें इसकी ख़ाक भी चिंता नहीं है। आपकी पोस्ट पर मेरी पहली टिप्पणी का होना यही बताता है।
इसके बावजूद आप सही रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।
जो लोग अपने दिल की ख़ुशी के लिए ब्लॉगिंग कर रहे हैं, उन्हें जाने दीजिए और आप लोगों की भलाई में लगे रहें।
यही आपकी सफलता है।
आपकी पोस्ट इन ब्लॉगर्स की हक़ीक़त सदा उजागर करती रहेगी।
शुक्रिया !
आपकी पोस्ट का चर्चा है यहां पर, देखिए
सेक्स की बातें या काम की बातें ?
आप का बलाँग मूझे पढ कर आच्चछा लगा , मैं बी एक बलाँग खोली हू
ReplyDeleteलिकं हैhttp://sarapyar.blogspot.com/
@vidhya
ReplyDeleteविद्या जी !
आपका ब्लॉग बहुत अच्छा है, परन्तु यदि आप हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड से जुडना चाहती हैं तो कृपया अपना ईमेल हमें दें...
mbarmate@gmail.com