Posts

Showing posts from September, 2010

एक नया दिखावा

Image
एक नया दिखावा Hello दोस्तों,     बहुत दिनों से हमारे शहर "जबलपुर" में एक नया दिखावा सुर्ख़ियों में है.  यहाँ के एक प्रतिष्ठित अखबार में हर रोज आ रहा है कि "आज कुछ लोगों ने मिलकर गुटखे, पान मसाला इत्यादि के पाउच के विरोध में प्रदर्शन किया. उनमे अधिकांशतः युवा वर्ग का योगदान देखने को मिलता है". वैसे कहा जाए तो ये जो हो रहा है वो सब अच्छा ही हो रहा है... पर क्या ये एक प्रकार का दिखावा नहीं है ? क्योंकि इस विरोध में शामिल युवा वर्ग के लगभग सभी सदस्य चोरी छुपे इसी पान मसाले - गुटखे वगैरह के साथी भी हैं.. मेरा मतलब है कि ये लोग एक तरफ तो इन जहरीली वस्तुओं का चोरी छुपे सेवन करते हैं, और दूसरी तरफ ये इन चीजों का विरोध भी करते नज़र आते हैं... आज कल जहाँ सब कुछ झूठी लोकप्रियता के लिए किया जा रहा है, तो कोई ये कैसे मान ले कि ये लोग जो कुछ भी कर रहे हैं वो बस निःस्वार्थ भाव से किया जा रहा है.. और इसमें शामिल एक भी व्यक्ति ने कभी इन जहरीले पदार्थों का एक भी बार सेवन ना किया हो...    मेरा बस इतना कहना है कि अगर विरोध ही करना...