आमंत्रण पत्र : नए साझा Blog Association के लिए

पिछले एक महीने में मैंने हिंदी ब्लॉग्गिंग जगत में बहुत कुछ जाना और सीखा है और इसी कारण आज मैं दो बड़े साझा ब्लॉग (साहित्य प्रेमी संघ, कुछ तुम कहो कुछ मैं कहूँऔर एक ब्लॉग एसोसिएशन (हिंदी ब्लोगर्स फोरम इंटरनॅशनल) का हिस्सा हूँ. और इन साझा ब्लोग्स में सदस्यता मिलना मुझ जैसे नवोदित ब्लॉगर के लिए बहुत बड़ी बात है. मैंने ब्लॉग जगत में खोज की तो देखा बहुत से साझा ब्लॉग बने हैं यहाँ जो किसी न किसी उद्देश्य के कारण ही बने हैं और जब मैंने योगेन्द्र पाल जी का एक लेख पढ़ा तो बस तब ही से मन में ठान लिया कि मैं भी एक साझा ब्लॉग बनाऊंगा. और मैंने सबसे पहले अपने सजह ब्लॉग का उद्देश्य सोच लिया है. मेरे साझा ब्लॉग का उद्देश्य होगा -
  • "नवोदित ब्लोग्गेर्स को एक ऐसा मंच प्रदान करना जो साप्ताहिक स्तर पर प्रतिगिताएं आयोजित करे  और ब्लोग्गेर्स को प्रोत्साहित करे. शुरुआत में ब्लोग्गेर्स को प्रोत्साहित करने के लिए मैं सिर्फ प्रशस्ति पत्र ही प्रदान कर सकता हूँ, क्योंकि अभी तक मैं बेरोजगार ही हूँ, पर प्रोत्साहन राशि के लिए भी मेरे दिमाग में कुछ विचार हैं, पर वो अभी तो मैं आपको नहीं बता सकता. "
  • "प्रोत्साहन हेतु जो प्रशस्ति पत्र हम प्रतियोगियों को भेजेंगे वे डाउनलोडेबल (*.PDF) फॉर्मेट में होंगे ताकि प्रतियोगी उस सर्टिफिकेट को प्रिंट भी करा सके."
  • माह में केवल तीन प्रतियोगिताएं ही आयोजित की जाए ताकि माह के अंत में एक मासिक ई-पत्रिका प्रकाशित की जाएगी जिसमे माह भर की साडी गतिविधियों का लेखा हो तथा सभी सर्वोच्च प्रतियोगियों की प्रविष्टियाँ भी उनमे होंगी.
और अगर आपके पास कोई सुझाव हों तो कृपया मुझे मेरे ईमेल पर सुझाव भेजें - mbarmate@gmail.com  
मैं ये सब आप लोगों को इसीलिए बता रहा हूँ कि इस उद्देश्य के क्रियान्वयन के लिए मुझमे समय प्रबंधन तथा उच्च स्तर की साहित्यिक व तकनिकी क्षमता का होना अनिवार्य है (ऐसा मेरा मानना है) इसीलिए मुझे एक संपादक मंडल, प्रतियोगिता हेतु निर्णायक मंडल व तकनिकी व कानूनी सलाहकार की आवश्यकता है... चूंकि मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग जगत में नया हूँ और बहुत कम अनुभवी लोगों को ही जानता हूँ तो कृपया मेरी इस पोस्ट को ही आमंत्रण पत्र समझ कर, मुझे अपनी सलाह व सुझाव के साथ मेरे इस नए साझा ब्लॉग मंच का हिस्सा बनाने हेतु आगे आयें. ये मेरा आप सभी हिंदी ब्लॉग जगत के गणमान्य ब्लोग्गेर्स से सविनय निवेदन तथा आग्रह है... 

आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद...

महेश बारमाटे "माही"

नोट - कृपया मेरी बातों को अन्यथा न लें और साझा ब्लॉग हेतु अपने नाम देने के लिए स्वयं ही मुझसे संपर्क करें. और अगर आपके हिसाब से कोई अनुभवी ब्लॉगर इस काम को अच्छी तरह कर सकता है तो मुझे उनका नाम सुझाएँ ताकि मैं खुद उनसे विनम्र निवेदन कर उन्हें पद सँभालने की अनुमति मांग सकूं. मेरा यह कार्य पूर्णतः जनहित में है. ज्यादा जानकारी के लिए मुझे ईमेल करें अथवा मुझे फ़ोन करें - 9179670071

Comments

  1. अच्छा सुझाव है | हम आपके साथ हैं |

    ReplyDelete
  2. mahesh bhai bhtrin kam kar rhe ho hmare laayq jo bhi sevaa ho hm tyyar hain .akhtar khan akela kota rajsthan

    ReplyDelete
  3. खुद तो महेश हैं लेकिन किसी ने उन्हें माही बना दिया

    "लिख रहा हूँ ताकि सांस ले सकूँ, जो न कभी खुद से मैंने कहा वो आज कह सकूँ." यूँ तो महेश कहते हैं लोग मुझे, पर किसी ने माही नाम दिया है... लोग होश सँभालने के बाद ही लिखना शुरू करते हैं पर मेरी कविताओं ने ही मुझे संवारा है... आज कुछ नहीं बस कहने को एक Electrical Engineer हूँ मैं... रहता हूँ जबलपुर में, पर सारा हिंदुस्तान हमारा है...जी हाँ दोस्तों यह एक जूनियर ब्लोगर हैं लेकिन अपने दो साल की ब्लोगिंगमें महेश बर्माटे सभी ब्लोगर्स भाइयों के अज़ीज़ बन गये हैं .......भाई महेश जी बर्माटे के होसले की बात हैं के उन्होंने कला. साह्तीय .चित्रकारिता .गज़ल गीत और रचनाओं के अलग अलग ब्लॉग बनाये हैं कुछ हिंदी कुछ अंग्रेजी में भाई महेश बर्माटे ने अपने ब्लॉग माही ....और दिल से में बहुत कुछ लिखा है और दिल से लिखा है ..इनकी रचनाओं में विरह की तडपन अपनों का मिलन और छोटों बढो का आदर भाव भी छुपा है ...अभी महेश जी नवोदय ब्लोगर्स को सीख देने और ब्लोगिग्न के तोर तरीके सिखा कर उत्साह वर्धन करने के लियें एक साँझा ब्लॉग बनाना चाहते है इसके लियें उन्होंने सभी से सहयोग मनगा है और सभी हर कदम पर उनके साथ हैं ..क्योंकि ब्लोगिग्न के उभरते सितारे इंजिनियर महेश बर्माटे अब लोगों के दिलों के नजदीक आने लगे हैं उन्हें उनके पुनीत कार्य में खुदा कामयाब करे और ब्लोग्गिं के लोग उनका सहयोग करे बस यही उम्मीद सभी ब्लोगरों से है ..............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

    ReplyDelete
  4. महेश जी ! आप जो भी साझा ब्लॉग बना रहे हैं, उसकी कामयाबी के लिए हम अल्लाह से दुआ करते हैं। आशा है कि आप हिंदी ब्लॉग जगत को कुछ नया और रचनात्मक देंगे।
    धन्यवाद !

    http://mushayera.blogspot.com/2011/05/dushyant-kumar.html

    ReplyDelete
  5. अख्तर जी... आपने मेरे बारे में जो कुछ लिखा, शायद आपके लिए ये कम होगा... पर मेरे लिए तो बहुत ज्यादा था... पर ख़ुशी इस बात कि है कि आपने मेरा साथ देने के लिए इतना कुछ किया...
    अख्तर जी, ओह सॉरी ! "अकेला जी" (चूंकि मुझे महेश से ज्यादा माही कहलवाना पसंद है इसीलिए शायद आपको भी अकेला कहलवाना पसंद होगा) अभी तो मेरा साझा ब्लॉग बस एक सोच है, इसे वास्तविकता में आने में थोड़ा सा समय लगेगा, और मैंने आप के लिए एक पद सोच रखा है "कानूनी सलाहकार" का, और अगर हो सका तो एक से ज्यादा पद आपको प्रदान करना चाहूँगा...

    ReplyDelete
  6. I am Vedic Astrologer,Vastu Expert and Palmist.
    Contact No. :- 09024390067;;
    Communication Address :-
    Pt. Dayananda Shastri'
    (Editor- Vinayak Vastu तिमेस),
    (R.N.I. No.:- RAJHIN/2008/25671)
    Vinayak vastu Astro Shodha Sansthan,
    Near Old Power House, Kasera Bazar,
    JHALRAPATAN CITY (RAJ.) 326023 INDIA
    E-Maii:- -- vastushastri08@hotmail.com;
    --dayanandashastri@yahoo.com;
    --vastushastri08@rediffmail.com;
    MY BLOGS & WEBSITES ----
    --- 1.- http://vinayakvaastutimes.mywebdunia.com//;;;;
    --- 2.- https://vinayakvaastutimes.wordpress.com///;;;
    --- 3.- http://vinayakvaastutimes.apnimaati.com//;;;;
    ---4.- http://www.mediaclubofindia.com/profile/PtDAYANANDASHASTRI ;;;;;///
    ---5.--http://vinayakvaastutimes.apnimaati.com/..;;
    ---6.--http://jyoteeshpragya.blogspot.com/...;;;
    ---7.---http://vinayak.merabhavishya.in/..;;;
    ---8.---http://www.vinayakvastutimes.webs.com/...;;;

    ReplyDelete

Post a Comment