मेरी जिज्ञासाएँ : हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के लिए
नमस्ते दोस्तों तथा सम्मानीय ब्लोगर्स... !
लो आज फिर मेरे मन में कुछ और प्रश्न हैं उठने लगे...
के ढूंढ रहा है दिल जवाब, के इस आग को बुझाऊं कैसे ?
मुझे ख़ुशी है कि आप लोगो ने मेरे पिछले पोस्ट में मेरे सवालों का भली तरह से मुझे जवाब दिया. पर फिर भी लगता है कि कुछ लोगों को मेरे सवालों का जवाब देने में कोई दिलचस्पी नहीं... इसीलिए आज कोई सवाल पूछने से पहले मैं बताना चाहता हूँ कि अभी कुछ दिन पहले मेरे एक लेख सुझाव : ब्लॉग्गिंग के बेहतर कल के लिए में मैंने कुछ ऐसे सुझाव इस ब्लॉग्गिंग जगत को दे डाले जिनको पढने के बाद कुछ दिग्गज ब्लोगरों की सुलग उठी (क्षमा चाहूँगा क्योंकि अभी मुझे कोई और शब्द नहीं सूझा) और उन्होंने मुझे बच्चा समझ के डांटते हुए कुछ कमेंट्स भी कर डाले... मुझे उनके डांटने पर फर्क नहीं पड़ा क्योंकि उनकी डांट में मेरे लिए कुछ सीख ही थी. पर वहाँ कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने मेरे सुझावों को पढ़ा और उनकी महत्ता को समझते हुए मेरा साथ देने का वादा कर डाला... मुझे सबसे ज्यादा ख़ुशी इस बात की हुई के डॉ. अनवर जमाल खान जी ने मेरे सुझावों को पढने के बाद एक "हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड" नामक एक पुस्तक के प्रकाशन की घोषणा कर दी और उस पुस्तक की रूप रेखा तैयार करने का कार्यभार मुझे तथा उस लेख को पढने वाले हर शख्स को सौंप दिया...
हालाँकि इतना बड़ा काम जब मुझे मिला तो थोड़ी घबराहट भी हुई पर मेरी ख़ुशी ने उस घबराहट को दिल पे हावी ना होने दिया... और इसी हेतु आज कल मैं शोध कर रहा हूँ कि इस "हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड" में अगर कुछ हुआ तो आखिर क्या - क्या होगा?
इसी कारण मैंने अपने पिछले पोस्ट "कुछ सवाल : हिंदी ब्लॉग जगत से" में कुछ ऐसे सवाल पूछे जिनको जानना जरूरी तो नहीं पर मेरे हिसाब से ये सवाल हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड में अपनी महत्ता जरूर रखेंगे. और जब मैं उनके जवाब के साथ कोई लेख लिखूँगा तो चाहूँगा कि नए ब्लोगर्स को हिंदी ब्लॉग्गिंग का इतिहास और वर्तमान दोनों पता होने चाहिए ताकि वे नए भविष्य का निर्माण कर सकें और ऐसा कोई लेख मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड में जरूर शामिल करना चाहूँगा... अतः कृपया मेरा साथ दें ताकि दुनिया की पहली हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड, हर नवोदित तथा पुराने ब्लॉगर के हर सवाल का जवाब देने में सक्षम हो... और आप लोग निश्चिन्त रहें कि अगर इस गाइड में मेरे लेख होंगे तो भी उन लेखों में आपके द्वारा दिए गए कमेंट्स का ही ज़िक्र होगा... मैं लिखूँगा आपकी जुबानी, क्योंकि मैं तो आज भी सीख रहा हूँ और चाहता हूँ कि आप अपना थोड़ा सा समय निकाल के मेरा साथ दें.
मैं आज आपसे बस आपके विचार चाहता हूँ...
अगर आपके पास थोडा समय हो तो कृपया मेरी इन जिज्ञासाओं को अपने शब्दों में सारे ब्लॉग जगत को समझाने का कष्ट करें...
- किसी नए व्यक्ति को ब्लॉगर बनने के लिए उसमे क्या - क्या खूबियाँ होनी चाहिए ? (कृपया संक्षेप में समझाने का कष्ट करें.)
- ब्लॉग लिखने के क्या फायदे हैं ?
- एक अच्छे ब्लॉग में क्या खूबियाँ होनी चाहिए ?
- ब्लॉग पढने के फायदे ?
- ब्लॉग्गिंग के साइड इफेक्ट्स और आफ्टर इफेक्ट्स तथा इनसे बचने के उपाय?
- ब्लॉग को कैसे लोकप्रिय बनाया जाये ?
- कोई ब्लॉग जिसके पोस्ट पढने से नवोदित ब्लोगर्स को प्रेणना मिले.
- कोई सन्देश जो आप नवोदित ब्लोगर्स को देना चाहें.
- कोई सुझाव "हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड" के लिए.
हालांकि इनमे से कुछ के जवाब मुझे मालूम हैं पर अभी थोडा असमंजस में हूँ कि मैं सही हूँ या नहीं इसीलिए मुझे आप लोगों के सहयोग की बहुत जरूरत है...
सभी उत्तरदाताओं से अनुरोध है कि वे अपने शब्दों में ही उत्तर दें और किसी किताब या किसी ब्लॉग का विज्ञापन इस तरह न करें कि मुझे वो किताब / ब्लॉग पढने पे मजबूर किया जाये... आशा है कि आप मेरा पूरा सहयोग करेंगे...
धन्यवाद
महेश बारमाटे "माही"
mahesh ji gustakhi maaf mere blog men kuch blogar ki jivni or lekhan sheli par mene kuchh likhne ka pryaas kiya hai ho sake to uskaa upyog bhi kare khudaa aapko sfaltaa de isi duaa ke saath aapka bhaai akhtar khan akela kota rajsthan
ReplyDeleteदोस्त अभी कुछ अनचाही परेशानियों से गुजर रहा हूँ. जब भी समय मिलगा तब आपकी एक-एक पोस्ट पढ़कर अपने सुझाव दूंगा और लूँगा. हम भी अनाड़ी और तुम भी अनाड़ी. मिलकर करेंगे ऐसा देखते रह जायेंगे सब खिलाड़ी. मेरी आपको शुभकामनाएं.
ReplyDelete