हिन्दी ब्लॉगिंग गाइड : मेरी नज़र से (भाग 6)

हैलो ! कैसे हैं आप लोग ?
बहुत दिनों बाद मिल रहे हैं हम लोग, है न ?
क्या करूँ, आज कल थोड़ा सा व्यस्त सा हो गया हूँ। 
चलो आज मैं आपको अपनी व्यस्तता का कारण बता ही देता हूँ।  अपनी पिछली एक पोस्ट में मैं आपको बोला था कि दो दो खुशखबरियाँ हैं, जिसमे से एक खुशखबरी मैंने आपको बता दी थी कि फेसबुक पे "हिन्दी ब्लॉगिंग गाइड" के पेज को 30 से ज्यादा प्रसंशक मिलने की वजह से उसका अपना फेसबुक यूजर आई डी मिल गया है। और दूसरी बात ये थी कि मेरी नौकरी लग गई है। चूंकि यह नौकरी मुझे पसंद नहीं है पर फिलहाल के लिए काफी है, क्योंकि कुछ नहीं तो ये तो एक पार्टी करने, खुशियों को बांटने का नया बहाना ही है मेरे लिए। अब आप कहेंगे कि नौकरी लाग्ने के बाद भी मैं ऐसा कह रहा हूँ। अजी जनाब ! मेरा उद्देश्य है कि मैं एक इंजीनियर का जॉब पाऊँ, और मुझे मिला है जॉब एक नॉन - टेक्निकल जॉब। म०प्र० राज्य कृषि विपणन बोर्ड में सहायक उप निरीक्षक का पद पा के खुशी तो मिली पर उतनी नहीं जितनी मिलना चाहिए थी। फिर भी आज मैं यह खुशी आप लोगों से बाँट के इसे थोड़ा और बढ़ाना चाहता हूँ। 
तो क्या आप मेरी इस खुशी मे मेरा साथ देंगे ? 
बेशक देंगे... है न ?

वैसे इस खुशी ने मुझे एक और निराशा दी है कि मुझे ब्लॉग जगत से दूर कर दिया है। फिर भी एक ब्लॉगर होने के नाते आज फिर आया हूँ आपके समक्ष "हिन्दी ब्लॉगिंग गाइड" के चर्चे लिए हुये। 

चर्चा शुरू करने से पहले मैं श्री अण्णा हज़ारे जी के समर्थन में बस इतना कहना चाहूँगा कि देश के दुश्मन देश में ही हैं, भ्रष्टाचार खत्म करना मुश्किल तो है पर बदलाव की आँधी शुरू हो चुकी है, अब तो बस देखना है कि ये निकम्मे नेताओं की दीवार कब तलाक इस आँधी के सामने खड़ी रहती है। और एक बात और चाहे जनलोकपाल बिल पारित हो या न हो, हमारी आम जनता को जागरूक करना इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। अण्णा जी आप का बहुत बहुत शुक्रिया जो आपने ये पहल की। और मेरे सारे ब्लॉग जगत के दोस्तों आपसे अनुरोध है कि देश को जागरूक करने में योगदान जरूर दें। 

चलिये अब हिन्दी ब्लॉगिंग गाइड की चर्चा शुरू की जाये... 

आज की चर्चा में पहला नाम जनाब सलीम खान जी का आता है। लखनऊ ब्लौगर्स असोसियेशन (LBA) के संस्थापक, इस्लाम तथा हिन्दी ब्लॉगिंग को समर्पित सलीम जी को आज कौन नहीं जानता ? यूं तो आज सारा जगत उन्हे व उनके कार्यों से भली भांति परिचित है फिर भी उनके बारे मे बस इतना कहना चाहूँगा कि उन्होने अपनी ज़िंदगी के हर मुकाम मे सफलता पायी है, चाहे ब्लॉग जगत मे लोकप्रियता पाना हो या और कुछ... 2009 से उन्होने ब्लॉग जगत मे अपना नाम दर्ज करवाया, और आज देखो वे इस ब्लॉग जगत के नामी लोगों मे गिने जाते हैं, बहुत कम समय मे उन्होने जो सफलता पायी वह बहुत ही काबिले-तारीफ है।
अब जब हिन्दी ब्लॉगिंग गाइड की चर्चा की हवा चली तो आखिर वे इस हवा मे सांस न लें ये कैसे हो सकता है भला? आखिर इतना बड़ा ब्लॉगर और हिन्दी ब्लॉगिंग गाइड के लिए एक भी लेख न लिखे, हो ही नहीं सकता। और इसी कारण उन्होने अपने ब्लॉग जगत के जीवन मे मिले अनुभवों के आधार पे आप सभी को ब्लॉग बनाने से संबन्धित कुछ सुझाव दे रहे हैं। उन्होने अपने लेख को एक प्रश्नोत्तरी के रूप में ढाल के अपने सुदृढ़ लेखन का परिचय दिया है।  उनके इस लेख मे आप पाएंगे कि कुछ बहुत छोटे - छोटे मगर मोटे सवाल जो अक्सर एक नवोदित ब्लॉगर के मन में घूमते रहते हैं, उनका निदान कितने सहजता व सरलता से सलीम जी ने किया है। 
उनके लेख के मुख्य बिन्दु हैं - 
  • ब्‍लॉगर की डिज़ाइन विशेषता 
  • साझा ब्लॉग की जानकारी 
  • पोस्ट पे लेबल कैसे लगाएँ ?
  • AdSense, साइट फीड, ब्लॉगर मोबाइल  इत्यादि की जानकारी 
  • ब्लॉगर की - बोर्ड शॉर्टकट 
  • और भी बहुत कुछ... 
उनके इस लेख को आप जरूर पढ़ें - 

चलिये अब चर्चा को अगले चरण में ले जाया जाये... 
आज की अगले चर्चा मे नाम आता है जनाब एस० एम० मासूम जी का। 
अमन पैगाम, जौनपुर ब्लॉगर असोसिएशन, चिट्ठाजगत.इन्फो या ब्लॉग संसार जैसी अनेक ब्लॉग व वेबसाइटों के संस्थापक, जनाब एस० एम० मासूम जी को आज कौन नहीं जानता  ? अजी उनकी ख्याति तो आज सारे हिंदुस्तान मे फूलों की महक की तरह फैल रही है, और दुआ है कि इसी तरह हमेशा यह ख्याति फैलती ही जाये... 

हिन्दी ब्लॉगिंग गाइड के लिए मासूम जी ने कई लेख लिखे हैं, जैसे कि 
"शक व इल्ज़ाम से बचें नए ब्लॉगर" तथा "ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ?"

अपने पहले लेख "शक व इल्ज़ाम से बचें नए ब्लॉगर" में वे अपना निजी अनुभव देके यह बता रहे हैं कि किस तरह एक आम ब्लॉगर किसी दूसरे की मदद करके बेवजह ही खुद को शक व इल्ज़ाम के घेरे मे डाल लेता है। यह उनके जीवन का एक कडुआ अनुभव था, पर उन्होने अपने इसी लेख मे एक कमेंट मे कहा है कि "ऐसे बातों को भूलना बेहतर है, और हाँ अगर ऐसी बातें जो आपके जीवन के कडवे अनुभव की याद दिलाएँ उन्हे सकारात्मक सोच के बिना भुलाया भी नहीं जा सकता।
उनकी लिखी बातों को ध्यान से पढ़ें व याद रखें ताकि आप भी शक व इल्ज़ाम से बच सकें... और हमेशा सकारात्मक सोच को बनाए रखें। 
उनके इस लेख को पढ़ने के लिए क्लिक करें - 

अपने अगले लेख - "ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ?" में वे बताते हैं कि ब्लॉगिंग एक ऐसा विषय है जिस पर एक पूरी किताब लिखी जा सकती है, फिर भए उन्होने हमारे साथ वही बातें साझा करना ज्यादा जरूरी समझा जो एक ब्लॉगर के हित मे हैं, जैसे कि 
  • ब्लॉगर प्लैटफ़ार्म 
  • अपने ब्लॉग को लोगों तक कैसे पहुंचाएं ?
उनके द्वारा दी गयी इस जानकारी को काफी लोगों ने सराहा है, कृपया आप भी उनके लेख को पढ़ के लाभ उठाएँ - 


आज बस इतना ही...
आशा है कि आपको मेरी जानकारी बहुत पसंद आई होगी और मेरे अगले लेख का इंतज़ार करते रहेंगे आप... है न ?

इसी उम्मीद के साथ मुझे इजाजत दें...
हिन्दी ब्लॉगिंग के सार्थक भविष्य के लिए हमेशा तत्पर 

ईं० महेश बारमाटे "माही"

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के लिए हमें आपकी प्रोत्साहन की जरूरत है, कृपया इसे जन जन तक पहुँचाने में हमारी मदद करें... 


----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मेरे अगले लेख में आप पाएंगे - 
  • ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित अच्छी वेबसाइटें 
  • ब्लॉग एग्रीगेटर 
  • ब्लॉग व ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित और भी जानकारियाँ... 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

चलते चलते मेरे पिछले लेख पे भी नज़र डालें - 

हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड : एक नया अध्याय
http://meri-mahfil.blogspot.com/2011/07/blog-post_04.html


हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड : एक नया अध्याय - भाग २
http://meri-mahfil.blogspot.com/2011/07/blog-post_06.html

हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड से सम्बंधित लेख : मेरी नज़र में (भाग एक)
http://meri-mahfil.blogspot.com/2011/07/blog-post_09.html

हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड : मेरी नज़र से (भाग 2)
http://meri-mahfil.blogspot.com/2011/07/blog-post_11.html

हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड : मेरी नज़र से (भाग 3)

http://meri-mahfil.blogspot.com/2011/07/3.html

हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड : मेरी नज़र से (भाग 4)
http://meri-mahfil.blogspot.com/2011/07/4.html



हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड : मेरी नज़र से (भाग 5)
http://meri-mahfil.blogspot.com/2011/08/5.html




----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

अगर आप हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के हर पल से जुड़ना चाहते हैं तो कृपया हमसे संपर्क करें... 
  • हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड की हर पल की कहानी अपने ईमेल पे जानने के लिए सबस्क्राइब करें हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के गूगल ग्रुप को -
Subscribe to हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड (Hindi Blogging Guide) Google Group 

Email: 

बस अपना ईमेल ऊपर दिए गए स्थान पे डालें और Subscribe बटन पे क्लिक करें...
  • फेसबुक पे हमसे जुड़ें - 


ईं० महेश बारमाटे "माही"

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


आइये गौतम बुद्ध को जानें - 

Comments

  1. अन्ना हजारे के आंदोलन के पीछे विदेशी हाथ बताना ‘क्रिएट ए विलेन‘ तकनीक का उदाहरण है। इसका पूरा विवरण इस लिंक पर मिलेगा-
    ब्लॉग जगत का नायक बना देती है ‘क्रिएट ए विलेन तकनीक‘ Hindi Blogging Guide (29)

    ReplyDelete
  2. gyanverdhal jankari dene ke liye aapka aabhar

    ReplyDelete
  3. आपकी पोस्ट ब्लोगर्स मीट वीकली (६) के मंच पर प्रस्तुत की गई है /आप आयें और अपने विचारों से हमें अवगत कराएँ /आप हिंदी के सेवा इसी तरह करते रहें ,यही कामना हैं /आज सोमबार को आपब्लोगर्स मीट वीकली
    के मंच पर आप सादर आमंत्रित हैं /आभार /

    ReplyDelete

Post a Comment